हे भगवान कभी था बड़ी कंपनी मैं मैनेजर आज कोरोना के कारण बेच रहा सब्ज़ी rohtak news
हे भगवान ये कैसी मुसीबत: कभी कंपनी में मैनेजर था ये शख्स, 80 लोग अंडर में करते काम..अब बेच रहा सब्जी रोहतक (हरियाणा). कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन का असर समाज के हर वर्ग पर पड़ा है। कई लोगों का काम धंधा बंद पड़ गया तो कई बड़ी-बड़ी कंपनियों ने छटनी के नाम लाखों लोगों को नौकरी से निकाल दिया। ऐसी एक दर्दभरी कहानी हरियाणा से सामने आई है। जहां एक कंपनी में मैनेजर के पद पर नौकरी करने वाले शख्स की जब जॉब चल गई, तो उसके सामने परिवार का पेट पालने की मुसीबत खड़ी हो गई। लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी और सब्जी बेचने निकल पड़ा। रोहतक के रहने वाले रिंकू सैनी दिल्ली में एक मल्टीनेशनल कंपनी में मैनेजर पद पर नौकरी करते थे, जिसमें उनको अच्छी-खासी सैलरी भी मिलती थी। रिंकू के अंडर में करीब 70 से 80 लोग काम करते थे, वह इन सबका बॉस हुआ करता था। लेकिन इस कोरोना ने उससे सबकुछ छीन लिया और दो वक्त की रोटी के लिए सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया। बता दें कि रिंकू जिस कंपनी में मैनेजर थे उनका छोटा भाई और पिता भी वहीं साथ काम करते थे। लेकिन कोरोना संकट के दौरान तीनों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी, क्योंकि कंपनी बंद हो गई थ