Posts

Showing posts from September, 2020

हे भगवान कभी था बड़ी कंपनी मैं मैनेजर आज कोरोना के कारण बेच रहा सब्ज़ी rohtak news

Image
  हे भगवान ये कैसी मुसीबत: कभी कंपनी में मैनेजर था ये शख्स, 80 लोग अंडर में करते काम..अब बेच रहा सब्जी रोहतक (हरियाणा). कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन का असर समाज के हर वर्ग पर पड़ा है। कई लोगों का काम धंधा बंद पड़ गया तो कई बड़ी-बड़ी कंपनियों ने छटनी के नाम लाखों लोगों को नौकरी से निकाल दिया। ऐसी एक दर्दभरी कहानी हरियाणा से सामने आई है। जहां एक कंपनी में मैनेजर के पद पर नौकरी करने वाले शख्स की जब जॉब चल गई, तो उसके सामने परिवार का पेट पालने की मुसीबत खड़ी हो गई। लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी और सब्जी बेचने निकल पड़ा। रोहतक के रहने वाले रिंकू सैनी दिल्ली में एक मल्टीनेशनल कंपनी में मैनेजर पद पर नौकरी करते थे, जिसमें उनको अच्छी-खासी सैलरी भी मिलती थी। रिंकू के अंडर में करीब 70 से 80 लोग काम करते थे, वह इन सबका बॉस हुआ करता था। लेकिन इस कोरोना ने उससे सबकुछ छीन लिया और दो वक्त की रोटी के लिए सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया। बता दें कि रिंकू जिस कंपनी में मैनेजर थे उनका छोटा भाई और पिता भी वहीं साथ काम करते थे। लेकिन कोरोना संकट के दौरान तीनों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी, क्योंकि कंपनी बंद हो गई थ

रोहित शर्मा ने जड़ा 95 मीटर लंबा छक्का, आबू धाबी में चलती बस की छत पर गिरी गेंद-

Image
  रोहित शर्मा ने जड़ा 95 मीटर लंबा छक्का, आबू धाबी में चलती बस की छत पर गिरी गेंद- मुंबई इंडियंस का प्री-सीजन ट्रेनिंग कैंप आबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में चल रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) का आगाज 19 सितंबर से होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और रनर्स अप चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। मुंबई चार बार और चेन्नई तीन बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है। ऐसे में एक बार फिर से इन दोनों ही टीमों की कोशिश इस ट्रॉफी को फिर से जीतने की है। ऐसे में खिलाड़ी जमकर नेट प्रैक्टिस कर रहे हैं और अपने इरादे भी बता रहे हैं। इसी कड़ी में मुंबई इंडियंस ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से रोहित शर्मा का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में रोहित नेट में प्रैक्टिस करते हुए एक ऐसा शानदार छक्का जड़ते हैं कि गेंद चलती हुई बस की छत पर जाकर गिरती है। रोहित शर्मा के इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर फैन्स काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। legends is king  रोहित शर्मा के इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह अपने फॉर्म में लौट चुके हैं। कोरोना वायरस म

Sushant Singh Rajput case : NCB के लॉकअप में कटी रिया चक्रवर्ती की पहली रात, आज भायखला जेल ले जाया जाएगा

Image
  Sushant Singh Rajput case : NCB के लॉकअप में कटी रिया चक्रवर्ती की पहली रात, आज भायखला जेल ले जाया जाएगा सुशांत सिंह राजपूत केस में आए ड्रग मामले में गिरफ्तारी हुई रिया चक्रवर्ती 14 दिन की न्यायिक हिरासत मिली है. एक रात उन्होंने एनसीबी की जेल में काटी है. आज उन्हें मुंबई की भायखला जेल में शिफ्ट किया जाएगा. सुशांत सिंह राजपूत केस में निकले ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. रिया अब 22 सितंबर तक जेल में रहेंगी. एनडीपीएस कोर्ट में हुई वर्चुअल सुनवाई के बाद रिया को रातभर एनसीबी ऑफिस में बनी जेल में ही रहना पड़ा. आज सुबह 10 बजे के बाद उन्हें मुंबई की भायकला जेल में शिफ्ट किया जाएगा. रिया की एनडीपीएस एक्ट की धारा 16/20 के तहत गिरफ्तारी हुई है. बता दें कि महाराष्ट्र जेल के मैनुअल के मुताबिक, किसी भी कैदी को रात में जेल नहीं ले जाया जाता है, इसी वजह से कोर्ट में आदेश मिलने के बाद भी रिया को एनसीबी ऑफिस की लॉकअप में रात गुजारनी पड़ी. आज उन्हें मुंबई की भायखला जेल में शिफ्ट किया जाएगा और वह यहां 22 सितंबर रहेंगी. एनसीबी ने की 14 दिन की न्यायिक

गुजरात के इस शख्स ने दिव्यगों को कमजोर समझने वाले लोगों के मुंह पर जड़ा थप्पड़, आज हैं करोड़ों के मालिक |

Image
  Hello दोस्तों आज हम आपके लिए एक ऐसी स्टोरी लेकर आए है जिससे आप ये नहीं बोल सकते कि हम कुछ नहीं कर सकते ये कहानी एक ऐसे शख्स की है गुजरात के इस शख्स ने दिव्यगों को कमजोर समझने वाले लोगों के मुंह पर जड़ा थप्पड़, आज हैं करोड़ों के मालिक | अपने सपनों को साकार करने के लिए हमें एक संपूर्ण शरीर की नहीं बल्कि आत्मविश्वास और जुनून की जरूरत होती है। कहावत है कि हम सफलता की सीढ़ियां तभी चढ़ सकते हैं,जब हमारी मेहनत की नींव मजबूत होगी। इन पंक्तियों को सूरत के रहने वाले कल्पेश चौधरी ने सच कर दिखाया है। उन्होंने दिव्यांग होने के बाद भी यह साबित कर दिखाया कि मुश्किल से मुश्किल परिस्थितियों को भी कठोर परिश्रम और अपनी काबिलियत के दम पर हराया जा सकता है।  कल्पेश चौधरी का जन्म गुजरात के सूरत में हुआ था और वो बचपन से ही पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित थे। पोलियो ने उनके शरीर को बुरी तहर से जकड लिया था। जब उनके माता - पिता ने डॉक्टर को दिखाया तो पता चला कि अब उनका एक पैर कभी काम नहीं कर पाएगा, मतलब कल्पेश एक पैर से दिव्यांग हो चुके थे। दुर्भाग्यवश  पोलियो ने कल्पेश के चलने फिरने की क्षमता छीन ली थी,