राजस्थान के चपोली मैं फैल रहा अजीब तरह का वायरस देखे रिपोर्ट covid 19

 राजस्थान: चपोली गांव में कोरोना का प्रकोप , 25 लोगों की मौत, लोग बता रहे रहस्यमयी बीमारी

राजस्थान के चपोली गांव में कोरोना से हालात काफी ज्यादा खराब हैं...लोगों की लापरवाही उन पर भारी पड़ रहीं है 

राजस्थान में कोरोना का कोहराम जारी है और रोज के कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. लेकिन अब स्थिति शहरों से ज्यादा ग्रामीण इलाकों में खराब होती दिख रही है ...


जहां पर कोरोना ने अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है. लगातार गांवों में केस भी ज्यादा आ रहे हैं और मौतें भी काफी ज्यादा होने लगी हैं. हैरानी की बात ये है...

कि बिगड़ती स्थिति के बीच भी गांव वाले कोरोना को ज्यादा गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, बल्कि वे इसे एक रहस्यमयी बीमारी बता रहे है और सरकार के नियमो को अनदेखा कर रहे है 

गांव में फैल रहा है लगतार कोरोना 


राजस्थान के चपोली गांव में कोरोना से हालात काफी ज्यादा खराब हैं. उस एक अकेले गांव में सबसे ज्यादा मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ तोड़ दिया है. अब तक कुछ 25 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और अभी भी स्थिति विस्फोटक बनी हुई है. बढ़ते मामलों के बीच गांव में स्वास्थ्य सेवाएं भी जवाब दे चुकी हैं. बताया गया है कि इस गांव में लंबे समय से कोई टेस्ट ही नहीं हो पाया है, वहीं टीकाकरण का काम भी इतना धीमा है कि बीमारी फुल स्पीड से फैलती जा रहा है 

अगर आप डेली न्यूज पाना चाहते हो तो हमारे पेज को अवश्य follow करे 

Comments

Popular posts from this blog

गुजरात के इस शख्स ने दिव्यगों को कमजोर समझने वाले लोगों के मुंह पर जड़ा थप्पड़, आज हैं करोड़ों के मालिक |