Hello दोस्तों आज हम आपके लिए एक ऐसी स्टोरी लेकर आए है जिससे आप ये नहीं बोल सकते कि हम कुछ नहीं कर सकते ये कहानी एक ऐसे शख्स की है गुजरात के इस शख्स ने दिव्यगों को कमजोर समझने वाले लोगों के मुंह पर जड़ा थप्पड़, आज हैं करोड़ों के मालिक | अपने सपनों को साकार करने के लिए हमें एक संपूर्ण शरीर की नहीं बल्कि आत्मविश्वास और जुनून की जरूरत होती है। कहावत है कि हम सफलता की सीढ़ियां तभी चढ़ सकते हैं,जब हमारी मेहनत की नींव मजबूत होगी। इन पंक्तियों को सूरत के रहने वाले कल्पेश चौधरी ने सच कर दिखाया है। उन्होंने दिव्यांग होने के बाद भी यह साबित कर दिखाया कि मुश्किल से मुश्किल परिस्थितियों को भी कठोर परिश्रम और अपनी काबिलियत के दम पर हराया जा सकता है। कल्पेश चौधरी का जन्म गुजरात के सूरत में हुआ था और वो बचपन से ही पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित थे। पोलियो ने उनके शरीर को बुरी तहर से जकड लिया था। जब उनके माता - पिता ने डॉक्टर को दिखाया तो पता चला कि अब उनका एक पैर कभी काम नहीं कर पाएगा, मतलब कल्पेश एक पैर से दिव्यांग हो चुके थे। दुर्भाग्यवश पोलियो ने कल्पेश के चलने फिरने की क्षम...
Comments
Post a Comment